Saturday, April 20, 2013

शिकार,शिकारीऔर सुरक्षा

कल से मन बहुत दुखी है ,हैरान है परेशान है,समझ नहीं आ रहा है,समाज कहाँ जा रहा है मानव मानव नहीं रहा दानव हो गया है। बलात्कार की घटनाये नयी नहीं है हर युग में होती रही है,मैंने ख़ुद as a gynaecologist ,rape cases deal किये है ,पर Delhi gang rape के बाद जो media  coverage हुआ public का ग़ुस्सा सामने आया उससे लगा शायद कुछडर  एेसे लोगों को लगेगा व ऐसी घटनाये कम होगी ,पर जो अभी हुआ सिर्फ़ पाँच साल की बच्ची -----------
यह मानसिक विकृति है ,बीमारी है ,इसका समाधान सरकार या पुलिस के भरोसे नहीं होगा स्वयं सेवी संस्थाओं  को आागे आना होगा ,महिलाओं को अपना डर ,शर्म ,झिझक,दया,सब छोड़ कर मज़बूत दिल कर के कठोर निर्णय लेने होंगे !उन्हे आगे आना होगा,उन्हे अपने घर ,परिवार,पड़ोस ,मोहल्ले ,काम काज की जगह,जहाँ भी गन्दी मानसिकता वाले लोग दिखे ,उन्हे सबके सामने लाना होगा,चाहे वे आपके अपने ही हो,उन पर नज़र रखनी होगी और इससे पहले कि वे किसी मासूम का जीवन बरबाद कर सके उन्हे दबोचना होगा ,सामाजिक बहिष्कार करना होगा ।सामाजिक संस्थाओं  को आगे आकर ऐसी समस्याओं का समाधान खोजना होगा ,गली कूचों में शाम के समय,अंधेरा होते ही जो असमाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है शराबी,कबाबी ,इकट्ठा होकर घिनौनी हरकतों की योजना बनाते है ,स्त्रियों का वहाँ से गुज़रना ख़तरनाक हो जाता है,उन्हे (असमाजिक तत्वों ) को,वो भी किसी के परिवार जन है पकड़ कर समाज के सामने लाना पड़ेगा ,उन को black list करके उनके posters लगाने होगें ।हम अब सरकार या पुलिस के भरोसे बैठ कर ,नयी नयी घटनाये के होने का इंतज़ार करते रहें व फिर टी वी पर बैठ कर चर्चाएँ  करते रहें यह उचित नहीं है ।अब सबको मिल कर ,टीम वर्क करके ,बच्चियों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेनी होगी ।

Wednesday, March 27, 2013

दुख की पोटली


                                  दुख की पोटली

एक बार एक शहर मे एक साधु जी आए ,भक्तों  ने उनसे विनती की महाराज हम बहुत दुखी
हैै ,हमारे दुख दूर करो,महाराज बोले ऐसा करो सब अपने अपने दुख की पोटली लेकर आना
 और इस पैैड के नीचे रख देना,मैै तुम्हारे दुख दूर कर दूंगा ़।
                             दूसरे दिन सब लोग अपने अपने सिर पर पोटली रखकर बड़े खुश खुश
आए ,किसी की पोटली छोटी किसी की बड़ी ,पर सब बड़े खुश सोच रहे थैै कि अब सब दुख
ख़त्म ,अब बाबा बोले ऐसा करो सबअपनी अप नी पोटली रख दो और जो पोटली अच्छी लगे
वह उठालो ,अब सब सोच में पड गए ,अपने दुख तो जाने पहचाने दूसरे में जाने क्या हो?
सबने एक दूसरे को देखा और सब अपनी अपनी पोटली ले कर वापिस चले गए ।
                   
                          ऐसा ही कुछ अनुभव मुझे USA जाने पर हुआ ,शुरु शुरु में  बड़ा अच्छा
लगा,वैसे भी बच्चों के साथ रहना मेरे लिए बहुत ही अनमोल समय बिताना है ,nothing is like
That दुनिया की कोई भ़ी खुशी उसके सामने फीकी है,क्यों कि busy gynaecologist
होने के कारण family के साथ समय बिताने के लिए हमेशा ही तरसना पड़ा है,फिर इसबार
पूरे तीन महीनों का समय सिर्फ़  हमारा ना कौई मरीज़ ना emergency ,I was so excited
पर,जैसे जैसे समय बीतने लगा अपने देश की चहलपहल याद आने लगीऔर अमेरिका की शान्ति ,सन्नाटा काटने लगा ।अजीब सा depression हावी होने लगा,बच्चे early morning घर से
निकलते थकथका कर शाम को घर आते खाना खाते व सुबह जल्दी जाने की चिन्ता में जल्दी सो जाते ,मुझे समझ नहीं आता था कि मैं क्या करुं ? मेरे पास एक नन्ही सी जान ,वो कभी मेरे पास
कभी अपनी मम्मी के साथ सोती,धीरे धीरे समय निकलता गया ,पोती से मोह बढ़ता गया ,वो पहचानने लगी थी व respond करने लगी थी,और देश की याद भी तीव्र हो रही थी। बच्चों के
चेहरों पर भी चिन्ता की लकीरे साफ दिख रही थी,माँ के जाने के बाद बच्चे को कौन सम्भालेगा
उसकी security & care का क्या होगा ?बच्चो से ज्यादा मैं परेशान थी,इधर पोती उधर 
पति व अस्पताल ,सोचा पोती को ही साथ ले जाऊं सारी problem solved,but यह सुझाव
बच्चों को पसन्द नहीं आया .वे अभी नये नये parent बने थे उनके मन मैं बच्चे के प्यार के
अलावा और कोइ ख्याल था ही नहीं ,प्यार हो या नफरत जब इन्सान उसमें अंधा हो जाये 
तो विवेक शून्य हो जाता है भले बुरे की समझ खो जाती है ,ख़ैर ३ महीने के बाद जब अपने 
देश आए और वापिस अपनी कुर्सी पर बैठे तब जाना कि असल में ,मैं क्या miss कर रही थी?
My identity .
       So I am happy here seeing and treating my patients,every body was
asking me where were you?we missed you very much,and so on----------
                  अब आप बताइए USA की सुन्दरता व सफ़ाई  is more important or your
Identity & self respect.I miss my kids but ,what to do?
मुझे लगता है यह समस्या अाजकल ज़्यादातर parents की है वे बच्चों के साथ as a family
रहना चाहते है पर ,अपनी पहचान के साथ,बच्चे career की दौड़ में भाग रहै है,वे भी परेशान 
है,confused है पर समझ नहीं पा रहे है ।सब अपनी अपनी पोटली को ढो रहै है ।


Sent from my iPad. 

Friday, January 6, 2012

I pad blog.

This is my first blog on I pad
I am happy that I am learning at last, by kachuve Ki chal
Try try &try again till you succeed

Kiranmalajain.

Thursday, January 5, 2012

new year celebration

नव वर्ष  का स्वागत कैसे किया जाय,यह सोचते सोचते में सोचने लगी की आखिर हम नया साल किसके लिए और किसके साथ मना   कर खुश होंगे ,तब लगा  परिवार से बढ़कर  तो कोई नहीं हे .
इसीलिए फिर हमने सब परिवार वालो ने मिलकर एक साथ नया साल मनाया ,बहुत मजा आया

Thursday, May 5, 2011

Last sunday few jain women of highclass jain families came to visit some known patient in my hospital,I requested them to come up at my residence for curtsy sac ,after some more requests


they came to my house on condition that they will not eat any thing .At my home I offer them water but they refused saying abhi peekar aayen hei,I asked them what to take as usual hot or cold,but they refused ,suddenly my husband came and said take coconut water it is not touched


by anybody ,suprizingly they agreed by saying doctor sab manenge nahi .they dranked coconut


water go happily saying jai jinendra .After that I was thinking what was that?


Am i untouchable because i work in hospital &touch patients ?


or my maid is not brahmin by cast ?


Is this a face of "dharma"


I am still cofused .what you have to say?


Saturday, February 19, 2011

GOOD KARMA

Today is the day of start of world cup,I am confused how to react? Many of us will be busy
enjoying cricket specialy those who,otherwise also enjoy life without doing anything.Those who are working hard for earning roti,busy in expending business,scientists doing research,doctors looking after patients,and many more are not affacted by these fevers.They keep on doing their duties.the question is who is right ? what about those who want to enjoy life but can't due to various reseons,may it be duties or responsibility,majbury,or-----------
.Why there is so much of variation of lifestyle among humanbeings.I think definatly there is something like KARMA ,which decide your fate,destiny or life.So do good work good karm and feel the results,whet is your opinion?

Saturday, January 8, 2011

female foetocide

Some times,or most of the time i feel that sprituality ,dharam,adharam,pap,punya,ethicks petriotism all are related to self interest ,these things r good or i must say have some meaning till u r sitting in a tample listning to a sadhu or reading some dharmik book ,as u come out of it u r a normal human being worried about your own problems.you think about your social status,ur interests ,&then take decision what type of family u want.Once somebody told me this is not the education which decides how many kids should be there in family but your economic status ,ur social status decides,higher the status lesser the child,smaller is the family.Complete family means 1 son 1 daughter ,and to acheive this you can go to any extent.I think till we remove difference between girl &BOY we can't make a differance.